राम रिछ्पाल इण्टर कॉलेज की स्थापना वझीलपुर के चौ० राम रिछ्पाल जी ने वर्ष 1960 में की थी | चौ० जी ने ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के प्रसार के लिए अपनी पूरी सम्पत्ति विद्यालय को दान में देकर सन 1962-63 में जूनियर हाई स्कूल के रूप में स्थापित किया |
विद्यालय की स्थापना के उपरांत विद्यालय से अनेकों छात्र शिक्षा प्राप्त कर देश विदेश में विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं | जिनहोनें ना केवल विद्यालय को सम्मान दिलाया बल्कि क्षेत्र को भी गौरवान्वित किया है| चौधरी साहब का विद्यालय की स्थापना के पीछे एक ही उद्देश्य था कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को भी उचित शिक्षा का केंद्र मिले जिससे यहां के बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का पर्याप्त अवसर मिल सके