Thought Of The Day

"Education is the Most Powerful Weapon, Which You Can Use To Change The World"

WELCOME TO राम रिछ्पाल इण्टर कॉलेज, वझीलपुर हापुड़

About Us

राम रिछ्पाल इण्टर कॉलेज की स्थापना वझीलपुर के चौ० राम रिछ्पाल जी ने वर्ष 1960 में की थी | चौ० जी ने ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के प्रसार के लिए अपनी पूरी सम्पत्ति विद्यालय को दान में देकर सन 1962-63 में जूनियर हाई स्कूल के रूप में स्थापित किया |

विद्यालय की स्थापना के उपरांत विद्यालय से अनेकों छात्र शिक्षा प्राप्त कर देश विदेश में विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं | जिनहोनें ना केवल विद्यालय को सम्मान दिलाया बल्कि क्षेत्र को भी गौरवान्वित किया है| चौधरी साहब का विद्यालय की स्थापना के पीछे एक ही उद्देश्य था कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को भी उचित शिक्षा का केंद्र मिले जिससे यहां के बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का पर्याप्त अवसर मिल सके

Latest News

राम रिछ्पाल इण्टर कॉलेज की स्थापना वझीलपुर के चौ० राम रिछ्पाल जी ने वर्ष 1960 में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों एवं ग्रामवासियों के सहयोग से की | चौ० जी ने ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के प्रसार के लिए अपनी पूरी सम्पत्ति विद्यालय को दान में देकर सान 1962-63 में जूनियर हाई स्कूल के रूप में स्थापित किया | विद्यालय की स्थापना के उपरांत विद्यालय से अनेकों छात्र शिक्षा प्राप्त कर देश विदेश में विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं | जिनहोनें ना केवल विद्यालय को सम्मान दिलाया बल्कि क्षेत्र को भी गौरवान्वित किया है| चौधरी साहब का विद्यालय की स्थापना के पीछे एक ही उद्देश्य था कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को भी उचित शिक्षा का केंद्र मिले जिससे यहां के बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का पर्याप्त अवसर मिल सके

Mission of the School

" Children are souls to be nurtured not products to be measured.” - Andrew Kern "

  • FOUNDER:
  • Founder:

    चौ० राम रिछ्पाल जी
    (राम रिछ्पाल इण्टर कॉलेज, वझीलपुर हापुड़ )
  • अध्यक्ष सन्देश
  • अध्यक्ष सन्देश

    अमर सिंह त्यागी
    (राम रिछ्पाल इण्टर कॉलेज, वझीलपुर हापुड़ )
  • प्रबन्धक सन्देश:
  • प्रबन्धक सन्देश:

    प्रबंधक- राजकुमार त्यागी
    (राम रिछ्पाल इण्टर कॉलेज, वझीलपुर हापुड़ )
  • प्रधानाचार्य सन्देश :
  • प्रधानाचार्य सन्देश :

    Raghvendra Pratap Singh
    (राम रिछ्पाल इण्टर कॉलेज, वझीलपुर हापुड़ )
  • Event Calendar
  • EVENT GALLERY
  •