राम रिछ्पाल इण्टर कॉलेज, वझीलपुर हापुड़ में कक्षा 6वीं से 12वीं तक की शिक्षा प्रदान की जाती है। वर्तमान में विद्यार्थियों की कुल संख्या लगभग 367 है जिसमे 198 छात्र एवं 169 छात्राएँ है | विद्यालय में शिक्षा का माध्यम हिंदी है। विद्यालया में शैक्षणिक सत्र अप्रैल से मार्च तक रहता है।
विद्यालय के सभी कक्ष सीसीटीवी युक्त है । इसमें शैक्षणिक उद्देश्यों के लिए 20 कक्ष हैं। सभी शैक्षणिक कक्षाओं की स्थिति ठीक है और छात्र एवं छात्राओं के लिए फर्नीचर एवं पंखों का समुचित प्रबन्ध है । इसमें गैर-शैक्षणिक गतिविधियों के लिए अन्य कमरे एवं एक बड़ा हाल है। विद्यालय में प्रधानाचार्य, कार्यालय सहायक एवं शिक्षकों के लिए अलग-अलग कमरे है। विद्यालय में पक्की चाहरदीवारी है। विद्यालय में विद्युत का समुचित प्रबन्ध है। विद्यालय में पेयजल का समुचित प्रबंध है । विद्यालय में शौचालय का समुचित प्रबन्ध है । विद्यालय प्रांगण तथा विद्यालय के ठीक सामने खेलकूद का प्रबंध है | खेलकूद के लिए भव्य मैदान है। विद्यालय में पुस्तकालय है और वाचनालय की सुविधा उपलब्ध है। विकलांग बच्चों के लिए कक्षाओं तक पहुंचने के लिए विद्यालय में रैंप की व्यवस्था है।