राम रिछ्पाल इण्टर कॉलेज की स्थापना वझीलपुर के चौ० राम रिछ्पाल जी ने वर्ष 1960 में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों एवं ग्रामवासियों के सहयोग से की | चौ० जी ने ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के प्रसार के लिए अपनी पूरी सम्पत्ति विद्यालय को दान में देकर सान 1962-63 में जूनियर हाई स्कूल के रूप में स्थापित किया |
Founder :
चौ० राम रिछ्पाल जी (राम रिछ्पाल इण्टर कॉलेज, वझीलपुर हापुड़ )